रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: स्थानीय एस एस. फिलिप एवम जेम्स चर्च(सी एन आई) कटनी में प्रभु येसु का मानव से प्रेम एवम बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे हज़ारो की संख्या मसीही धर्मावलंबियों की उपस्थिति में हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।अपराह्न 12 बजे रेव थॉमस कुजुर की आराधना की पुकार से विशेष आराधना प्रारम्भ होइ ।सुधा लाल,आशीष पाल, मार्क मैथ्यूस, सामर्थ कुजूर,मैरी एंड्रेयूस, शेफाली मसीह, स्मिता मसीह द्वारा शास्त्र पठन किया गया ।मधुमिता मैथ्यूस, जॉनसन रॉबर्ट, इलियाना जोएल,एलेक्स जोएल,एंजेल कुजूर, खुशी मैथ्यूज़,सेरेना बक्स, नीरजा मीता अर्नाल्ड,डेनियल मोसेस,एडविन जोसेफ, एलेक्स पाल, अभिषेक डेविड,आनल, आकाश,जेस्टिन,अक्षित,द्वारा गीत प्रस्तुती की गईं।प्रवचन रेव कुजुर, रेव विजय डेविड,रेव नवदीप लाल,जेम्स मोजेस,अभिशेक मैथ्यूस, सिंधु डेविड,संध्या डेनियल के द्वारा दिया गया।महिला सभा द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था की गई।टेव विजय डेविड द्वारा की प्रार्थना से सभा 4 बजे समाप्त हुई।।आराधना के उपरांत चर्च महिला सभा द्वारा अस्पताल में फल वितरण एवम वृद्धाश्रम में फल आदि का वितरण किया गया।
पूरे कार्यक्रम में प्रिंस मैथ्यूस,डोनाल्ड जैकब, प्रशांत डेविड,जेम्स मोसेस,,संदीप बुक्स,सौरव मसीह,अनुग्रह जोसेफ,अभिषेक डेविड,मार्क मैथ्यूज,समर्थ कुजूर,आदि का सहयोग सराहनीय था।
राजेश डेविड
सचिव8
एस एस. फ़िलिप एवम जेम्स चर्च कटनी
,