रिपोर्टर संतोष चौबे
पन्ना जिले के 16 शराब दुकान समूह में से 15 समूह के पूर्व में निष्पादन उपरांत अजयगढ़ समूह शेष बचा था। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि गत 19 मार्च को इस समूह के लिए ई-टेंडर के माध्यम से टेंडर प्राप्त हो गया था, लेकिन लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण पूरे मध्यप्रदेश की निष्पादन प्रक्रिया रोक दी गयी। उक्त प्रक्रिया की अनुमति हेतु भारत निर्वाचन आयोग को आवेदन दिया गया। आयोग की अनुमति पश्चात प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की गयी। ई-टेंडर में पन्ना जिले के शेष एकमात्र समूह अजयगढ़ में एक टेंडर वर्तमान लाइसेंसी राहुल राय द्वारा ही 8,15,96,799 रुपये का प्राप्त हुआ है, जो आरक्षित मूल्य 8,76,75,999 रुपये से 6.93 प्रतिशत कम है। प्राप्त टेंडर राशि आरक्षित मूल्य से कम होने से जिला समिति द्वारा प्रस्ताव आबकारी आयुक्त के पास भेजा गया। देर शाम तक आबकारी आयुक्त द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में आरक्षित मूल्य से 8 प्रतिशत कम मूल्य टेंडर ऑफर को मंजूरी दे दी गयी। अजयगढ़ समूह के साथ ही पन्ना जिले के सभी 16 शराब दुकान समूह की 43 शराब दुकानों का पूर्ण निष्पादन सम्पन्न हुआ। ई-टेंडर के दौरान जिला समिति में पदेन अध्यक्ष पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार, पदेन सचिव जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह, समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोटा एवं जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय उपस्थित रहे। इसके अलावा सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभुदयाल सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, हनी कृष्णा गौड़, मुख्य लिपिक नाथूराम सौर, ठेका शाखा प्रभारी लिपिक अरुण चौरसिया उपस्थित रहे।
पन्ना जिले में अब तक शराब दुकान समूहों के निष्पादन की प्रक्रिया
नवीनीकरण से निष्पादित समूह
1 अमानगंज-लाइसेंसी आशीष राय
2 मोहन्द्रा -सुधा राय
3 रैपुरा – राजेश यादव
4 शाहनगर – केडीआई ग्रुप आशीष शिवहरे
5 बोरी – आशीष शिवहरे
6 बृजपुर – अमित शर्मा
7 बरियारपुर – राहुल सिंह
8 धरमपुर – कमलेश त्रिपाठी
9 मोहनपुरवा – विनोद राय
लॉटरी द्वारा नवीनीकृत समूह
1 बेनीसागर – कैलादेवी एसोसिएट वीरेन्द्र राय
2 पवई – कैलादेवी एसोसिएट वीरेंद्र राय
3 गुनौर – केडीआई ग्रुप आशीष शिवहरे
ई-टेंडर द्वारा निष्पादित समूह
1 देवेन्द्रनगर – अमित शर्मा
2 सलेहा- अमित शर्मा
3 मड़ला – रवि लखेरा
4 अजयगढ़ – राहुल राय
पन्ना जिले में इस वर्ष कुल 16 शराब दुकान समूहों की 43 दुकानों का निष्पादन हुआ। पन्ना जिले का कुल राजस्व वर्तमान वर्ष के राजस्व 120 करोड़ 29 लाख 52 हजार 54 रुपये में 14.83 प्रतिशत बढ़कर 138 करोड़ 14 लाख 7 हजार 404 रुपये हो गया है।