कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत जिले में माह की 9 एवं 25 तारीखों को निजी एवं शासकीय महिला चिकित्सकों का कैलेण्डर प्रेषित कर खतरे वाली गर्भवती माताओं की जांच की जा रही है।
इसी कड़ी में षासन द्वारा मातृत्व सुरक्षा हेतु किये जा रहे प्रयासों के तहत गुरुवार को जिले के समस्त विकास खण्डों के शासकीय एवं निजी चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में खतरे वाली गर्भवती माताओं की जांच की गई।
*154 गर्भवती माताओं की जांच*
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत ब्लॉक बड़वारा, पान उमरिया, रीठी, बहोरीबंद, पहाडी, बरही एवं विजयराघवगढ़ में शासकीय एवं निजी चिकित्सकों द्वरा कुल 154 गर्भवती मताओं की जांच के दौरान 51 खतरे वाली गर्भवती मताओं में से 3 खतरें वाली माताओं को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रिफर करने की कार्यवाही की गई।
*कलेक्टर नियमित करते है समीक्षा*
कलेक्टर अवि प्रसाद प्रसव के मामले सहित प्रसव के रेफरल प्रकरणों की सतत समीक्षा करते है। उनके स्पष्ट निर्देश है कि गर्भवती की नियमानुसार पूरी जांच की जाए और उनके स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण हो। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाती है।