पुलिस थाना एरोड्रम एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में नागा साधु बन लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी दो लूट के प्रकरणों में लूटी हुई सोने की चैन एवं अन्य आर्टीकल सहित कुल 2,00,000/- रूपये के मश्रुका सहित गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपी नागा साधू के हुलिये में बिना नंबर की कार से घूम सुनसान एरिये में राहगीरो को सोने के आभूषण को अभिमंत्रित कर धन लाभ होने का देता था झांसा ।आरोपी से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की कार एवं अन्य साथी के संबंध में पूछताछ जारी है