आपको बता दे की खोखरा खरदौन में गेहूं खरीदे को लेकर जो हंगामा हुआ है उसके ऊपर पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मोदी जी ने 2700 रुपए में गेंहू खरीदी की बात कही थी और शिवराज जी ने 2100 में तो मिट्टी भी खरीद लेने की बात कही थी परंतु आज
सोसायटी में किसानों को गेंहू में मिट्टी और धंधूरा होने की बहाने बाजी करके चलता किया जा रहा है,श्री चौधरी ने प्रश्न किया कि गेंहू में क्या मिट्टी और धंधूरा नही तो क्या हाथी घोड़े आएंगे ? आगे श्री चौधरी ने किसानों एवं जनता से आग्रह किया कि भाजपा की झूठी गारंटी का जवाब भाजपा नेताओं से मांगे।
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट