*छिन्दवाड़ा/ 21 मार्च 2024/* मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए ईव्हीएम व व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन आज कलेक्टर कार्यालय के एन.आई.सी. में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद मशीनों को विधानसभा का अलॉटमेंट कर दिया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा छिंदवाड़ा श्री पार्थ जैसवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती ज्योति ठाकुर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अंकित भार्गव, सहायक नोडल अधिकारी ईवीएम श्रीमती कविता पटवा व तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौरसिया उपस्थित थे।
प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद ईव्हीएम मशीनों को विधानसभावार रेंडमाईजेशन के अनुसार नागपुर रोड ईएलसी चौक छिंदवाड़ा के पास स्थित जिला ईव्हीएम वेयर हाउस में व्यवस्थितिकरण का कार्य अभी आज से शुरू हो गया है, जिसके लिये स्ट्रांग रूम को प्रात: 10 बजे से प्रतिदिन खोला और बंद किया जायेगा । इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा और रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन छिंदवाड़ा को 21 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे से प्रतिदिन जिला ईव्हीएम वेयर हाउस में स्थित स्ट्रांग रूम को खोलने और कार्य समाप्ति के बाद बंद करते तक आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं । उन्होंने जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव से भी अनुरोध किया है कि प्रात: 10 बजे से प्रतिदिन जिला ईव्हीएम वेयर हाउस में स्थित स्ट्रांग रूम को खोलने और कार्य समाप्ति के बाद बंद करते समय अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें ।