जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा एंव जिला पोषण समिति की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि ग्राम पंचायतों की बैठकों में एंव किसान सभाओं में इस बात की चर्चा अवश्य की जाए, कि ट्रैक्टर-ट्राली पर किसी भी प्रकार की सवारियां न ढोई जाये। इस संबंध में सभी ग्राम प्रधानों को पत्राचार करें, कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवारियों को ढोये जाने पर रोक लगाने हेतु प्रेरित करें। कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग खेती के लिये किया जाये न कि सवारियां ढोने में। इससे अप्रिय घटनायें होने की संभावनाऐं बनी रहती है। कहा कि मानीमऊ के पास रोक लगाएं जाने के बावजूद अभी भी सड़क पर भारी वाहन खड़े हो रहे है। इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। कहा कि बिना हेलमेट के बाइक चलने वालों का अभियान चलाकर चालान किया जाये। ऐसा प्लान तैयार करें, कि कन्नौज में आ गये हो तो यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना ही पड़ेगा। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ाई से दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि आग से जलने पर बचाव हेतु प्रशिक्षण कराया जाएं। इसके साथ ही दुर्घटनाओं होने पर किस प्रकार पट्टी की जायेे, इसके लिये विद्यालयों में बच्चों का प्रशिक्षण कराया जाये। हाई-वे पर अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग की जाये। जिलाधिकारी ने पोषण समिति की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि पोषण ट्रैकर पर मात्र 69 लाभार्थियों का ही आधार वैरीफाई होना है, जिसकी प्रगति अच्छी व संतोषजनक है। कहा कि प्रतिदिन आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन हो। कन्नौज ग्रामीण एवं कन्नौज नगर तथा तालग्राम में बच्चो की उपस्थिति का प्रतिशत बहुत ही कम है, इसमें सुधार लाया जाए। इसी प्रकार वीएचएसएनडी सेसन में कन्नौज ग्रामीण की प्रगति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें कहा कि 0 से 6 माह के बच्चों की फीडिंग शत-प्रतिशत करा ली जाए। कहा कि बच्चों का वजन शत-प्रतिशत कराया जाए। इसी से कुपोषित बच्चों की पहचान होगी। पुष्टाहार प्लांट में पुष्टाहार की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। कहा कि 11 से 14 वर्ष आयु की स्कूल न जाने वाली किशोरियों की सूची शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई जाए। स्कूल न जाने वाली 701 किशोरियों को चिन्हित किया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
……………………………….जिला सूचना कार्यालय कन्नौज द्वारा प्रसारित……………………..