रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : यातायात विभाग की वाहन चेकिंग कार्यवाही, वाहनो के निकाले गये काली फिल्म काटे चालन, जानकरी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी कुठला थाना क्षेत्र पन्ना मोड तिराहे के पास यातायात पुलिस विभाग द्वारा वाहनो की जांच कार्यवाही की गई जिन वाहनो के दस्तावेज नही है, जो वाहन बिना नंबर प्लेट के चल रहे है बिना शीट बेल्ट , व वाहनो मे ब्लेक फिल्म लगाकर चलरहे उनके प्रति चालनी कार्यवाही की जा रही है ओर जो वाहन ब्लेक फिल्म लगा कर चल रहे उन वाहनो से ब्लेक फिल्म को निकाला गया ।