पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के दिशा निर्देशन में अवैध शराब एवं महुआ लहान के नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के नेतृत्व में आज दिनांक 19/03/2024 को थाना Rithi ,थाना कुठला, बस स्टैंड
चौकी,सलैया चौकी, बिलहरी चौकी, वा पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारियों बल के साथ टीम गठित कर थाना Rithi क्षेत्र के ग्राम बिराहूली,ललितपुर,सुगमा,देवगांव जो की पारधी समुदाय बहुल क्षेत्र है,में 60 लीटर अवैध हांथ भट्ठी की शराब कीमत 21 हजार रुपए जब्त कर एक व्यक्तियों के विरुद्ध धारा *34(2) आबकारी एक्ट* का मामला पंजीबद्ध किया गया,साथ ही 30 कंटेनर(गुम्मा),मात्रा 450 किलोग्राम महुआ लहान कीमत 45 हजार रुपए मौके पर नष्ट किया गया ।
इसी दबिश करवाही के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 30 पाव देशी मदिरा मशाला कीमती करीबन 3000/ जप्त कर धारा *34(1)* *आबकारी एक्ट* का मामला पंजीबद्ध किया गया,।
इसी कार्यवाही के दौरान ही *एक स्थाई* *गिरफ्तारी वारंट भी* तामील किया गया,।