भोपाल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का बयान, आचार संहिता के बाद नाम काटने की कार्यवाही नहीं होगी, प्रति 1000 पुरूष पर MP में 947 महिला वोटर, छिंदवाड़ा में सबसे कम 1934 मतदान केंद्र, मंडला में सबसे ज्यादा 2614 पोलिंग बूथ, मतदाताओं की संख्या के हिसाब से छिंदवाडा में सबसे कम 1632074 वोटर, इंदौर में सबसे ज्यादा 2513424 वोटर, जेंडर रेशों भिंड में सबसे कम 857, जेंडर रेशो बालाघाट में सबसे ज्यादा 1014, कुल 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, लोकसभा
चुनाव के लिए जिस बूथ पर 1500 से ज्यादा वोटर्स वहां आयोग की अनुमति से 367 सहायक मतदान केंद्र बनेंगे, प्रदेश में लायसेंसी हथियार 2 लाख 84 हजार 503, इसमें से सवा लाख अब तक जमा हुए, बाकी को जमा कराने की कार्यवाही जारी, 152 अवैध हथियार अब तक हुए जब्त,