कटनी (18 मार्च)- लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रचलन में है, आप सभी निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी है। निर्वाचन प्रशिक्षण को अत्यंत गंभीरता से आत्मसात करते हुए प्रशिक्षण ग्रहण करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर ने सोमवार को शासकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय पहुंचकर मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणर्थियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अत्यंत बारीकी से प्रशिक्षण को ग्रहण करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया त्रुटि रहित संपादित हो।
*हिचकिचाए नहीं ,पूछे सवाल*
आयोजित प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए उन्होंने दोनों कक्षों में प्रशिक्षण लेते हुए मास्टर ट्रेनर से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की दुविधा या शंका उत्पन्न होने पर हिचकिचाए नहीं बल्कि सवाल पूछकर शंकाओं का निवारण करें।
*मास्टर ट्रेनर्स का दायित्व पहली बार*
जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने परीक्षण के दौरान यह भी पूछा कि कौन-कौन प्रथम बार मास्टर ट्रेनर्स के दायित्वों का निर्वहन करने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित प्रशिक्षणर्थियों के संबंध में भी जानकारी ली। उल्लेखनीय की पॉलिटेक्निक विद्यालय के दो कमरों में जिला एवं विधानसभा स्तरीय 80 मास्टर ट्रेनर्स को लोकसभा निर्वाचन कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।
*बधाई और शुभकामनाएं दी*
सीईओ श्री गेमावत ने प्रशिक्षण ले रहे लोक सेवकों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस दौरान परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी डी के पासी, अभय जैन, चित्रा प्रभात एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।