आदर्श आचरण संहिता के परिपालन में थाना बहोरीबंद व
थाना बाकल की बडी संयुक्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा आगामी लोकसभा
चुनाव शांति पूर्वक कराने एवं आदर्श आचरण संहिता का समुचित पालन कराने
एवं अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के
दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में आज
दिनांक 19.03.2024 को एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर द्वारा थाना
प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा तथा थाना प्रभारी बाकल उपनिरीक्षक
अनिल यादव को दल बल के साथ लेकर थाना बहोरीबंद व बाकल क्षेत्र के
अलग–अलग गांवो का भ्रमण कर अवैध शराब बनाने एवं बेचने वालो की धरपकड
कर ग्राम बरही व खखरा पटना में दबिश देकर 450 किलो ग्राम महुआ लहान
कीमती 45,000 रूपये का नष्टीकरण कराया गया तथा 04 आरोपियो से 20
लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8000 रूपये की जप्त कर आरोपियों के
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करायी गई ।