कटनी (18मार्च)- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और निर्धारित टाइमिंग को फोकस करते हुए निर्माणधीन अपूर्ण तालाबों को पूर्ण कराएं। क्वालिटी परीक्षण हेतु रेंडमली, जहां कार्यों की गुणवत्ता में तनिक भी कमी महसूस हो तो इमलिया स्थित मनरेगा की जिला स्तरीय क्वालिटी कंट्रोल प्रयोगशाला में गुणवत्ता परीक्षण कर टेस्ट रिपोर्ट लिया जाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने सोमवार को विकासखंड कटनी की ग्राम पंचायत गैतरा और जरवाही के निर्माणाधीन तालाबों का देर शाम तक निरीक्षण करते हुए तकनीकी अधिकारियों से कहीं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पूर्णता की तय समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यों को पूर्ण कराएं।
*क्वालिटी कंट्रोल प्रयोगशाला में गुणवत्ता परीक्षण प्रक्रिया की ली जानकारी*
इसके पहले जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत इमलिया स्थित मनरेगा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय क्वालिटी कंट्रोल लैब का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों से गुणवत्ता परीक्षण की विधि और तरीकों की माइक्रो लेवल पर जानकारी ली। इस संबंध में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध उपकरणों और संसाधनों के द्वारा गुणवत्ता परीक्षण की जानकारी से अवगत कराया गया। सीईओ श्री गेमावत ने गैतरा तालाब की मेड़ पर मौके पर ही क्वालिटी कंट्रोल प्रयोगशाला के कर्मचारियों द्वारा गुणवत्ता की परख कराई। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से 15वें वित्त की निधि से कराए गए
तालाबों के निरीक्षण के दौरान तकनीकी अधिकारियों से तालाबों के स्लोप, बंड, पडल, डाउन स्टीम, पिचिंग, बेस्ट वेयर, कॉम्पेक्शन, हेडप , डेप्थ आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सीईओ ने कहा कि तालाबों के निर्माण के दौरान पर्याप्त जल संचय हेतु सटीक स्थल चयन के साथ तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कराया जाए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक,जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, निर्माण प्रभारी अनुराग सिंह, एसडीओ आरईएस मेघा मौर्य, सहायक यंत्री एसके खर्द और ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक की उपस्थिति रही।