कटनी।आज 14 मार्च को महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड में लगभग 22 लाख की लागत से सीसी रोड/नाला/नाली निर्माण एवं जालपा वार्ड स्थित पार्वती आटा चक्की के पास लगभग 24 लाख की लागत से होने वाले रोड/नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।विकास कार्य का भूमिपूजन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, डाॅक्टर रमेश सोनी, शशिकांत तिवारी, सीमा श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। महापौर श्रीमति सूरी ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बद्री प्रसाद अग्रवाल से भूमिपूजन कराया गया। इस अवसर पर उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, विनीत गौतम, राकेश कुमार सुहाने, सुरेश जार, अज्जू सोनी, नितिन गौतम, प्रांशू अग्रवाल, पाटू सेन, शुभम जार एवं वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने जालपा वार्ड स्थित पार्वती आटा चक्की के पास लगभग 24 लाख की लागत से होने वाले रोड/नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, स्थानीय पार्षद/एमआईसी सदस्य डांक्टर रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, सीमा श्रीवास्तव, के साथ किया तथा वार्ड के वरिष्ठ नागरिक राम किशोर चौबे से भूमिपूजन कराया। इस अवसर पर बीके चौबे, रक्कू तिवारी, राम स्वरूप तिवारी, डाक्टर सुनील द्विवेदी, अतुल परौहा, बद्री परौहा,सावित्री गर्ग, लक्ष्मण चावला, सुलभ सोनी एवं वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रहीं।