कटनी। जिला प्रशासन ने आज मंगलवार को नजूल भूमि ग्राम पडरवारा खसरा नंबर 33 के अंश भाग से अतिक्रमण को कार्रवाई कर हटा दिया गया है।इस दौरान एसडीएम श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बीके मिश्रा और नायब तहसीलदार शशिभूषण सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
इस शासकीय नजूल भूमि पर गंगाराम कटारिया निर्माण कर्ता लालचंद काडरा 4 हजार 480 वर्गफुट क्षेत्र तथा चंद्रलाल कटारिया 676 वर्गफुट और पंकज आहूजा का 11 हजार वर्गफुट अतिक्रमण प्रशासन ने हटा दिया है। यह मामला पुनर्वास सीट नंबर 2 प्लॉट नंबर 292 है।