जिला कटनी पुलिस के पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के कुशल निर्देशन में डीएसपी हेडक्वार्टर उमराव सिंह के द्वारा थाना प्रभारी श्री राजेंद्र मिश्र को निर्देशित किया गया था कि थाना क्षेत्र के अपहर्ता बालक बालिकाओं की दस्तबी हेतु हर संभव प्रयास किया जाए जिसके तहत थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाई गई थी टीम में पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी ए एस आई विजेंद्र तिवारी रमाकांत दुबे प्रधान आर राम पाठक भोला को लगाया गया था जो थाना रीठी के अपराध क्रमांक 426 / 23 धारा 363 की अपहरर्ता परिवर्तित नाम सुहानी नट दिनांक 17 10 23 को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिस के पिता कैलास की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर नाबालिक लडकी की पताराशि हेतु टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निदेशन पर गठित टीम पतरसी के प्रयास कर अपहर्ता की पता तलाश कर दिनांक 3/3/24 को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि अपहृर्ता जबलपुर आ रही है मुखबिर की सूचना से अपहर्ता की दस्तबी हेतु Asi विजेंद्र तिवारी रमाकांत दुबे को थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा द्वारा परिजनों के साथ जबलपुर तत्काल रवाना किया गया था जो जबलपुर जिले के माडोताल पुलिस तथा कटनी जिले के थाना रीठी के हर दुआ सहायता केंद संयुक्त ऑपरेशन से उक्त अपहरर्ता की दस्तबी की गई है अपने बिटिया को पाकर नट परिवार खुश हुआ है तथा कटनी पुलिस को धन्यवाद दिया है वही दस्तावेज टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पारितोषिक देने की घोषणा की गई है