सुनिऐ पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन
*कटनी पुलिस द्वारा जनमानस की समस्या के निराकरण एवं सुझाव हेतु आयोजित “पुलिस जन संवाद कार्यक्रम*
*रविवार दिनांक 3 मार्च को दोपहर 12 से 2 के बीच सभी 15 थानों पर आयोजित “पुलिस जन संवाद” में सैकडों लोग हुवे उपस्थित*
* मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी मध्यप्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में मध्यप्रदेश पुलिस की प्रभावी पहल*
जनता की पुलिस से अपेक्षायें जानने और जनता को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने हेतु प्रदेश स्तर पर आयोजित किये गये पुलिस जनसंवाद*
*जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य नागरिक , मीडिया बंधु , डॉक्टर , वकील , छात्र , समाज सेवी संगठन, व्यापारीगण, शिक्षक ,प्रत्येक वर्ग के नागरिकों सहित जिले में कुल 1130 लोगो की रही सहभागिता*
*पुलिस जन संवाद में आमंत्रित व्यक्तियों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याएं व सुझाव की जानकारी प्राप्त कर पुलिस कार्य प्रणाली एवं सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।*
*प्रबुद्धजनों ने पुलिसिंग को बेहतर बनाने हेतु दिये कई अहम सुझाव और साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस का यथा संभव सहयोग करने का दिया आश्वासन*
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन थाना कोतवाली एवं थाना माधवनगर के जन संवाद में , प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/सीएसपी श्रीमती ख्याति मिश्रा कोतवाली एवं थाना माधवनगर जन संवाद में , एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर थाना स्लीमनाबाद जन संवाद में , एसडीओपी विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह थाना विजयराघवगढ जन संवाद में रहे मौजूद
*माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी महोदय मध्यप्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में मध्यप्रदेश पुलिस की प्रभावी पहल*
*जनता की पुलिस से अपेक्षायें जानने और जनता को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने हेतु प्रदेश स्तर पर आयोजित किये गये पुलिस जनसंवाद*
इसी क्रम में आज दिनांक 03.03.2024 रविवार को पुलिस अधीक्षक कटनी, श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में जिले के सभी 15 थानों में दोपहर 12.00 से 02:00 तक प्रभावी पुलिस जन संवाद किया गया l पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा थाना कोतवाली एवं थाना माधवनगर में आयोजित जन संवाद में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक , मीडिया बंधु , डॉक्टर , वकील , छात्र , समाज सेवी संगठन, व्यापारीगण, शिक्षक आदि प्रत्येक वर्ग के नागरिकों की सहभागिता रही l पुलिस जन संवाद का मुख्य उद्देश्य जनता से जानना है कि उनकी पुलिस से क्या अपेक्षाएं हैं और जनता को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था l जन संवाद में अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की और पुलिसिंग को कैसे बेहतर बनाया जाए इस संबंध में कहीं अहम सुझाव दिए गये वहीं दूसरी और पुलिस ने अपनी कार्य प्रणाली से अवगत कराया ।
थाना माधवनगर एवं कोतवाली में आयोजित पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों की समस्याएं सुनकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसंवाद में यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सक्रिय रखने हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा उपस्थित गणमान्य नागरिकों से एवं नगर एवं बाजार परिसर के दुकान संचालकों से ग्राहकों के वाहन दुकान के सामने ना पार्क करवाने की बजाय व्यवस्थित जगह पर वाहन पार्किंग, एवं निर्धारित स्थान पर ही दुकान संचालित हेतु अपील की गई। साथ ही थाना प्रभारियों को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विरुद्ध अवैध रूप से चलित मॉडिफाइड वाहन, एवं ध्वनि की विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम में रिपोर्ट हेतु आधुनिक सुविधा ई-एफआईआर हेतु भी जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन ने पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में साइबर ठगी से बचाव हेतु एक साइबर जागरूकता टिप्स भी बताए।
साथ ही पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा समस्त थाना प्रभारी को वायरलेस सेट से फरियादी से सकारात्मक व्यवहार एवं धार्मिक स्थलों स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रभावी रोड पेट्रोलिंग करते हुए अराजक तत्वों, नशाखोरों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन में जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करने हेतु पुलिस द्वारा जन संवाद आगे भी रहेंगे जारी