बे मौसम बारिश ओलावृष्टि और तेज हवा ने तोड़ी किसने की कमर इंदरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह तेज हवा के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों की सरसों की फसल गेहूं की फसल चना की फसल मूंगफली की फसल बर्बाद होने की कगार पर वही आलू की फसल खेतों पर खुदी पड़ी बेचारा किसान करे तो क्या करें बारिश और ओलावृष्टि से किसनो के अरमानों पर पानी फेर दिया अनंतपुर गांव निवासी किसान जगत सिंह ने बताया कि उनके लगभग 2 एकड़ गेहूं पूरी तरह गिरकर बर्बाद हो गया वहीं क्षेत्र में हजारों किसानों का गेहूं आलू और सरसों की फसल लगभग बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया यदि बारिश और होती रही तो किस पूरी तरह टूट जाएगा