अखैवर धाम पर चल रही भागवत कथा में कृष्ण गोपी संवाद का प्रसंग सुनकर भावविभोर हुए वक्त इंदरगढ़ के पूरा राय स्थित अखैवर धाम पर हर वर्ष की बात ग्रामीणों के सहयोग से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज पांचवें दिन कृष्ण गोपी संवाद का प्रसंग सुनाते हुए कथावाचक पुनीत मिश्रा ने बताया कि जब कृष्ण भगवान को कंस द्वारा मथुरा में बुलाया गया तब रास्ते में गोपियों ने ग्रहण भगवान का रास्ता रोककर उन्हें मथुरा ना जाने के लिए कहा लेकिन कृष्ण भगवान परसों की कहकर मथुरा चले गए वहीं गोपिया ग्रहण के इंतजार में बरसों व्याकुल तरसती रही करण गोपियों के प्रेम का प्रसंग सुनाते हुए शास्त्री ने बताया दुनिया में कृष्ण और गोपियों का प्रेम सार्थक प्रेम माना जाता है जो कि परमात्मा को अपने के प्रति अग्रेषित करता है