कटनी (27 फरवरी ) – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी नें जनसुनवाई में दूर दराज से पहुंचे नागरिकों के 122 आवेदनों पर धैर्यपूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर समय – सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान त्वरित रूप से निराकृत की जानें वाली समस्याओं का मौके पर उपस्थित अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया गया।
जनसुनवाई मे ग्राम बदबदी निवासी प्यारे सिंह द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम बदबदी मार्ग कच्चा होने के कारण नागरिकों को आवागमन में परेशानी संबंधी शिकायतों पर सुनवाई करते हुए जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम देवराकला निवासी आशा बाई बर्मन द्वारा काबित भूमि का पट्टा प्रदान किये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत तहसीलदार विजयराघवगढ़ को आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम गुरजीखुर्द निवासी किशन सिंह पिता मनमोहन सिंह द्वारा भूमि के राजस्व अभिलेखो मे हुई त्रुटि के सुधार हेतु दिये गए आवेदन पर पारित आदेश के क्रियान्वयन हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई उपरांत एस.डी.एम कटनी की ओर प्रकरण उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान रफी अहमद किदवई वार्ड कटनी निवासी सुआ बाई द्वारा गरीबी रेखा कार्ड से परिवार का नाम काटने, झिंझरी निवासी प्रेम बाई कोरी द्वारा रिकार्ड दुरूस्त कराने, इन्द्रा नगर कटनी निवासी पप्पू सेन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने, उमरियापान निवासी हंसो बाई कोल द्वारा अतिक्रमण हटाने, ग्राम हरदुआ निवासी सुदामा प्रसाद कचेर द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करानें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान समस्त जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।