सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी में आयोजित फेसचुरल्स 2024 के अंतर्गत आज दूसरे दिन महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने आयोजित खेल में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने शानदार भारतीय व्यंजनों को तैयार कर व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई। आज के इस कार्यक्रम में सायना स्कूल से डॉ. भारती शर्मा और श्रीमती प्रेरणा अरोरा मुख्य अतिथि व मुख्य निर्णायक की भूमिका में उपस्थित हुई। इसके पश्चात भारत देश के संस्कृति व वेशभूषा को हमारे देश के अन्य प्रदेशों की वेशभूषा व साजसज्जा को प्रदर्शित करते हुए उनके महत्व को बताया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रमाणपत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी।
आज द्वतीय दिवस के खेल में बैडमिंटन फाइनल, फैंसी ड्रेस, कुकरी, एलोकयूशन, व शतरंज का फाइनल हुआ। अंत मे आज के सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।*
*इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. सी.ए. लियोनी, प्रो.आर. अबिरामी, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. प्रकाश बारी, श्री अरुण उरमलिया, श्री शरद यादव, श्री हीरालाल केवट, सुश्री मेघना ओटवानी कु.साक्षी कटारिया, श्रीमती शालिनी शर्मा, कु.आयुषी त्रिपाठी, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्री विशाल मोंगा,कु.वर्षा नामदेव, श्री रामजी गुप्ता, प्रशांत सोनी व समस्त छात्र/छात्राओं की उपस्थित रहे।*