रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम // जिले में निरंतर रेत, गिट्टी,मिट्टी सहित बैतूल सारणी की तरफ से ओवर बॉडी सहित ओवरलोड डंपर निरंतर जिले की सड़कों से गुजर रहे हैं। पिछले दिनों देर रात्रि नर्मदा ब्रिज पर युवक द्वारा नर्मदा नदी में कूदने की खबर के उपरांत पहुंची मीडिया को वहां से गुजरते हुए बड़ी संख्या में ओवरलोड ओवर बॉडी के डंपर दिखे थे। पुलिस प्रशासन भी उस दौरान घटनास्थल पर मौजूद था। जिसके बाद यह बात भी सामने आई कि रात 12 बजे के बाद पुन नर्मदापुरम की सड़कों से ओवरलोड डंपर गुजर रहे हैं। पिछले दिनों कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा मीडिया की
पहल पर रेत से ओवरलोड पकड़े गए डंपरो में ओवर बॉडी पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम,आरटीओ निशा चौहान की उपस्थिति में ओवर बॉडी की कटिंग कराई गई थी। जिसके बाद प्रदेश स्तर पर हड़कंप मच गया था । कुछ दिनों तक मामला शांत रहा , अब फिर ओवरलोड खनिज संपदा से भरे डंपर सड़कों पर देर रात दौड़ने लगे हैं। जिनकी कैपेसिटी सड़क पर चलने की क्षमता से अधिक होने से सड़कों के खराब होने का भी अंदेशा बना हुआ है। बुधवार गुरुवार देर रात जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, आरटीओ निशा चौहान, ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब 11 ओवरलोड रेत के डंपर और एक गिट्टी का डंपर पकड़ा है। इसके बाद राजधानी भोपाल तक हड़कंप मच गया है। दूसरी तरफ यह बात भी सामने आ रही है कि बैतूल नर्मदापुरम मार्ग से होकर राखड के ओवरलोड डंपर भी गुजर रहे हैं उन पर भी कार्यवाही की आवश्यकता है। आरटीओ का एक्सपर्ट व्यू वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि डंपरों की मूल बॉडी में परिवर्तन कर सड़कों पर परिवहन में डंपर पकड़ा जाता है तो आरटीओ विभाग द्वारा सर्वप्रथम पंजीयन निरस्त किया जाना चाहिए,उसके बाद विधि अनुसार कार्रवाई होना चाहिए। जिससे इन परिस्थितियों पर अंकुश लग सकेगा और जनता के टैक्स से बनाई गई लाखों करोड़ों की सड़के खराब होने से बचेंगी और आम नागरिक अपने वाहनों के माध्यम से बेहतर सुरक्षित सड़क सुविधा ले सकेंगे। फिलहाल पकड़े गए ओवरलोड डंफरो पर
जांच की कारवाई जारी है।