रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान एवं सहायक संचालक श्री ज्ञानेश खरे के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम अंतर्गत वज़न एवं माप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वज़न एवं उंचाई का माप लिया गया और लिए गए माप की प्रविष्टि पोषण ट्रेकर एप में की गई। वज़न एवं माप के आधार पर बच्चों को सुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की श्रेणी में रखा गया और कार्यकर्ताओं को कुपोषित बच्चों का प्रति सप्ताह फॉलो अप करने के निर्देश दिए गए।
इस तारतम्य में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पर्यवेक्षक- श्रीमती ममता परमार ने कड़वाला आंगनवाड़ी केंद्र, श्रीमती ज्योति बामनिया ने आंगनवाड़ी केंद्र, सुश्री मंजू दांगी ने आंगनवाड़ी केंद्र शुजालपुर वार्ड 8, वार्ड 9, श्रीमती रंजना बामनिया ने आंगनवाड़ी केंद्र झोंकर 5, श्रीमती मधुबाला परमार ने आंगनवाड़ी केंद्र मक्सी वार्ड 1, वार्ड 2, श्रीमती आशा जांगड़े ने आंगनवाड़ी केंद्र बुरलाय, श्रीमती दीपशिखा निगम ने आंगनवाड़ी केंद्र शाजापुर वार्ड 6, श्रीमती ललिता अहिरवार ने आंगनवाड़ी केंद्र मोहम्मद खेड़ा, श्रीमती प्रदीप गुप्ता ने आंगनवाड़ी केंद्र भीलखेड़ा, श्रीमती समरोज़ खान ने आंगनवाड़ी केंद्र पोलायकला वार्ड 5 एवं ब्लॉक समन्वयक श्रीमती मनीषा दवे ने आंगनवाड़ी केंद्र रसलपुर, ढाबला हुसैनपुर, श्रीमती कविता नामदेव ने आंगनवाड़ी केंद्र अवन्तिपुर बड़ोदिया, श्री सुरेन्द्र मेवाड़ा ने आंगनवाड़ी केंद्र खामलाय एवं श्री राजेन्द्र कारपेंटर ने आंगनवाड़ी केंद्र शाजापुर वार्ड 18/2 पर उपस्थित रहकर बच्चों के वज़न एवं उंचाई का सत्यापन किया, जिससे जिले में कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनकी पोषण स्थिति सुधार की दिशा में कार्य किया जा सके।
इस दौरान बच्चों की माताओं को बच्चों को समय-समय पर दिया जाने वाला पूरक-पोषण आहार, टीकाकरण एवं स्वच्छता के महत्त्व को बताया व स्वास्थ्य संबंधी समझाईश भी दी गई।