छिंदवाड़ा जिले में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा और जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल स्थानीय पोला ग्राउंड का निरीक्षण किया और प्रस्तावित कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.यादव के आगमन की व्यवस्थाओं के संबंध में हवाईपट्टी इमलीखेड़ा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सुश्री तनुश्री मीणा, एडीएम श्री के.सी.बोपचे, एएसपी श्री ए.पी.सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, यातायात, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिला मुख्यालय एवं फील्ड के अधिकारियों की बैठक भी वीसी के माध्यम से ली।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार छिंदवाड़ा पोला ग्राउंड में जनसभा व कृषि मेले के साथ विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दें एवं विभाग संबंधी संक्षिप्त जानकारी का फोल्डर तैयार करने हेतु संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर को तत्काल उपलब्ध कराएं।