रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज समय सीमा के लंबित प्रकरणों की अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की और इन प्रकरणों के साथ ही सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ कार्यालयों और विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का निराकरण समय सीमा में करते हुए समय पर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विगत माह से तुलनात्मक समीक्षा की और सी व डी ग्रेड वाले विभागों व अधिकारियों को ए ग्रेड के लिए मेहनत करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सुश्री तनुश्री मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री आर.एस.बाथम, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
कलेक्टर श्री सिंह ने पीएम जनमन अभियान से संबंधित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अभियान केंद्र शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान है। पीएम जन मन अभियान के अंतर्गत यह सुनिश्चित करें कि दोबारा शुरू हुए सर्वे में अब कोई भी पात्र भारिया हितग्राही ना छूटे । शासन की हितग्राहीमूलक और समुदायमूलक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाते हुए सैचुरेशन करना है। सभी संबंधित विभाग प्रमुख व्यक्तिगत रूप से देखें कि कोई भी भारिया हितग्राही या परिवार उनके विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस अभियान के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही स्वीकर नहीं की जायेगी। विद्युत कंपनी के अधिकारी यथाशीघ्र पातालकोट के सभी घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करना सुनिश्चित करें। जहां ट्रांसफार्मर लगाने हैं, लगवाएं। सीएमएचओ दूसरे सर्वे के बाद निकल कर आए सभी भारिया हितग्राहियों के भी आधार लिंक कराते हुए आयुष्मान पंजीयन आगामी तीन दिवस में कराना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी और नोडल अधिकारी उज्जवला योजना यह सुनिश्चित करें कि सभी हितग्राहियों के आवेदन ऑनलाइन अपलोड हो जाएं और जिनमें कनेक्शन जारी हो चुके हैं, भौतिक रूप से हितग्राहियों के पास कनेक्शन उपलब्ध हों। इसमें लापरवाही मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पीएम जनमन अभियान के जिले में सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को बेहतर आपसी समन्वय में रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 21 एवं 22 जनवरी को आयोजित श्री अन्न मेला में सभी जिला अधिकारियों को भी शामिल होने, लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने कार्यालय के कर्मचारियों का अपडेट डाटा फ्रीज करने, ऋण योजनाओं में लक्ष्य के विरुध्द पर्याप्त प्रकरण बैंकों को प्रेषित करने, प्रभारी सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग को ब्लॉकवाइस नोडल बनाकर सभी छात्रावासों, आश्रमों की लगातार मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराते हुए कमियां दूर कर व्यवस्थाएं सुधारने, प्रभारी आयुक्त नगरपालिक निगम को शहर में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही लगातार जारी रखने, कलेक्टोरेट के पास की खुली नाली कवर करवाने, कार्यपालन अधिकारी हाउसिंग बोर्ड को शेष सभी 18 उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण गति के साथ पूर्ण कराते हुए जून तक अनिवार्य रूप से हैंड ओवर करने, जिला आपूर्ति अधिकारी को सभी ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकानें खुलवाने, पीडीएस के शत-प्रतिशत हितग्राहियों का ई-केवायसी और मोबाइल सीडिंग कराने, सभी दुकानों में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों के माध्यम से पी.ओ.एस.में दर्शित और स्टॉक में उपलब्ध राशन की जांच का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, एसडीएम छिंदवाड़ा, चौरई और परासिया को एमपी टूरिज्म के लिए जमीन के चिन्हांकन का कार्य शीघ्र करने आदि सहित अन्य निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये ।