रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम (ईएमएस)। भोपाल तिराहे से बुधनी की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित नर्मदा ब्रिज से रविवार देर रात 40 फीट नीचे युवक द्वारा आत्महत्या के लिए छलांग लगाने की खबर से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही नरूदपुरम प्लेस और बुधनी पुलिस नवादा ब्रिज पर पहुंच गई इस दौरान पहाड़ी भीड़ एकत्र होने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई घटनास्थल की सीमा बुधनी थाना क्षेत्र में होने से मामला बुधनी पुलिस को ट्रांसफर किया गया। बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया। इस दौरान ब्रिज पर लापता युवक की स्कूटी को जप्त कर बुधनी थाना ले जाया गया। सिटी कोतवाली टीआई सौरभ पांडे ने बताया
कि मामला चूकि बुधनी थाना क्षेत्र का है इसीलिए जांच उनके द्वारा ही की जा रही है। रविवार देर रात पुलिस की एसडीईआरएफ रेस्क्यू टीम ने रात भर नदी में रेस्क्यू किया और लापता युवक को खोजने की तलाश सोमवार दिन में भी जारी रही। युवक द्वारा घटना से पहले परिजनों को सूचना भी दी गई थी और वीडियो वायरल कर चार युवकों पर पैसों के लेनदेन में प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप भी लगाया। वही इस मामले में बुधनी पुलिस ने नर्मदापुरम निवासी वार्ड क्रमांक 14 ,न्यास कॉलोनी आशीष चौहान ( 38 ) महाशक्ति आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड संचालक की तरफ से उनके चचेरे भाई अन्नू चौहान (26) वर्ष का गुम इंसान कायम किया है। बुधनी पुलिस को लापता युवक अन्नु चौहान की स्कूटी और जूते नर्मदा पुल पर मिले हैं।युवक ने घटना के पहले वीडियो बनाया और मोबाइल पर सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें कुछ लोगों पर पैसों के लेनदेन को लेकर प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाया। नर्मदा नदी में छलांग लगाने से पहले युवक ने कुछ वीडियो भी बनाकर परिजनों को भेजे हैं। वीडियो में युवक अन्नू चौहान ने जिक्र किया है कि मैं जा रहा हूं, पता नहीं कहां जा रहा हूं। प्रिंस पटेल, छत्रपाल सराठे, अमन चौरे और सौरभ धुर्वे इन लोगों ने मुझे सताया है। मेरे चेक ले लिए और उसके पैसे भर लिए। अब मुझे धमकी दे रहे हैं कि घर मे कुछ भी बताया तो तुझे जान से मार कर फेंक देंगे। मुझे कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी इन चारों की रहेगी आपका अपना अनु। रोते हुए बनाये वीडियो और सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि मुझे बहुत ब्लैकमेल किया गया है। इन चारों को बहुत बड़ी सजा दिलाना। मुझे पुलिस की धमकी भी दी। पुलिस से यही कहना है इनको बहुत बड़ी सजा मिले। मेरी मौत के जिम्मेदार यही होंगे, अगर मुझे कुछ हुआ तो। अक्षय को सबके बारे पता है। इसे कॉल कर लेना। आखरी में तीन मोबाइल नम्बर भी लिखे हैं। मामले में बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया अन्नू चौहान नाम का एक व्यक्ति है जिसकी उम्र 26 साल है और वैसे बकतरा का रहने वाला है वर्तमान में होशंगाबाद में निवास कर रहा था। ऐसी सूचना मिली है कि इस व्यक्ति की स्कूटी यहां पाई गई है। संभावना यह व्यक्त की जा रही है कि शायद उसे व्यक्ति ने पुल से कूद कर सुसाइड किया है। इस बात की सिक्योरिटी अभी नहीं हो पाई है कि व्यक्ति कहीं गया है या पुल से नीचे कूद कर जान दी है। तो होशंगाबाद और बुधनी की दोनों टीम बुला ली गई है। एसडीआरएफ की टीम नीचे जाकर सर्चिंग करेगी यदि बॉडी पाई जाती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों पर इसने प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं पैसों के लेनदेन है उन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। मौके से उसकी स्कूटी और कपड़े मिले हैं थाने लेकर गए हैं स्कूटी उसमें सामान मिलता है या ऐसा कोई चीज मिलती है जिससे जांच में सहयोग मिलेगा उसको भी जांच में शामिल किया जाएगा। वर्तमान में हम लोगों ने गुम इंसान कायम करके उसमें आगे कार्रवाई कर रहे हैं यदि ऐसा कुछ पाया जाता है या बॉडी पाई जाती है तो उसमें मर्ग कायम करके अपराध के कुछ तथ्य मिलते हैं तो उसमें डेफिनेटली अपराध भी कायम किया जाएगा और जो भी दोषी हैं उस पर कार्रवाई की जाएगी।