रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण व नियंत्रण कार्यक्रम और राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अतंर्गत अंतर्विभागीय समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, फ्लोरोसिस बीमारी पर जनजागरुकता बढ़ाने के लिये नियुक्त जिला सलाहकार डॉ.राहुल श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग को फ्लोरोसिस बीमारी से निदान के लिये ग्रामीण कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनजागरुकता बढ़ाने और ग्रीष्म ऋतु के पूर्व सभी हेण्डपंपों, पेयजल स्त्रोतों व नलजल योजनाओं और जलजीवन मिशन के पेयजल स्त्रोतों की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) की धारा 4 के अन्तर्गत सभी शासकीय कार्यालयों में तम्बाकू निषेधता
संबंधित बोर्ड लगाने, धारा 6 के अंतर्गत शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग व सभी अशासकीय स्कूलों और कालेज के 100 गज (300 फीट) के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर कार्यवाही के लिये संबंधित विभागों और धारा 5 व 7 के अंतर्गत कार्यवाही के लिये जिला एवं ब्लाक स्तरीय निरीक्षण दलों को निर्देश दिये। साथ ही नगरपालिक निगम को तम्बाकू विक्रय करने वालों द्वारा लाइसेंस का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया को प्रत्येक तिमाही में इस कार्यक्रम की समीक्षा के निर्देश दिये । बैठक में जिला सलाहकार डॉ.श्रीवास्तव ने प्रेजेंन्टेशन के माध्यम से अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।