कटनी 19 फरवरी- निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण । दुर्गा चौक के समीप आयोजित शिविर में नगरपालिक निगम कटनी के अधिकारियों कर्मचारियों से प्रत्येक काउंटर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की हितग्राही मूलक महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में शिविर में उपस्थित नागरिकों को विस्तृत जानकारी देने की बात कही ।
श्री पाठक नें शिविर में शपथ के उपरांत विभिन्न योजनाओं के काउंटरों का निरीक्षण कर कर्मचारियों से चर्चा करते हुए प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें सुगर एवं बी.पी का परिक्षण कराया ।
जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचाना है उद्देश्य
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें शिविर में उपस्थित हितग्राहियों एवं नागरिकों से केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उपरांत नागरिकों योजनाओं की जानकारी दी। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का सफर कटनी में दूसरे दिन जारी है ।
शिविर में लाभांवित हुए हितग्राही
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें शिविर में लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को स्वीकृत आदेष, निर्माण श्रमिक का पंजीयन,पी.एम.स्वनिधी के हितग्राहियों को स्वीकृत राशि के प्रमाणपत्र वितरित कर हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रों का समान विकास करना है।
इस दौरान एम.आई.सी सदस्य सर्वश्री सुभाष शिब्बू साहू, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी,शशिकांत तिवारी, अवकास जायसवाल, पार्षद गोविंद चावला श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, स्थानीय पार्षद श्री सुखदेव चौधरी भ.ज.पा जिला महामंत्री श्री सुनील उपाध्याय सहित उपायुक्त श्री पवन कुमार अहिरवार,सहा.राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर पाठक सहित नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।