कटनी (19 फरवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के कार्यो की प्रगति की सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा की। उन्होंने योजनान्तर्गत चिन्हित ग्रामों के सभी बैगा जनजाति का शत – प्रतिशत आयुष्मान कार्ड, समग्र आई.डी एवं आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
वर्चुअली आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि जिन बैगा जनजातियों के समग्र आई.डी. अपडेट नही ंहै या नहीं बनें है उन्हे सी.ई.ओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा और बड़वारा को प्राथमिता के आधार पर बनवाना सुनिश्चित करें। वहीं आधार कार्ड से संबंधित विसंगतियों को दूर कर आधार कार्ड बनाने हेतु जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरभ नामदेव को बनाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अठया को स्वयं मौके पर जाने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान ढीमरखेडा व बड़वारा के चिन्हित 11 ग्रामों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से निवासरत 114 बैगा परिवारों को पक्के घर की स्वीकृति दिये जानें की जानकारी दी गई। इसी प्रकार हर घर नल से जल के तहत बताया गया कि सभी 11 ग्रामों मे नलजल योजना स्वीकृत है तथा ग्राम पथवारी, कन्नौर, छीतापाल, मार सिंहुडी एवं कारोपानी में योजना से पेयजल प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर ने शेष 6 ग्रामों में भी कार्यो में गति लानें के निर्देश दिए। इसी प्रकार हर घर बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत ग्राम बसाहटों तक संपर्क रोड और चलित चिकत्सा ईकाईयों की उपलब्धता, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, आंगनबाडी केन्द्रो का निर्माण, जनघन खाता और पी.एम.गरीब कल्याण योजना सहित वनघन विकास केन्द्रों की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड और विश्कर्मा योजना की भी समीक्षा की।
इस वर्चअली बैठक में एस.डी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अठया, बडवारा और ढीमरखेडा जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी जुडे थे।