कटनी ( 15 फरवरी ) – फाइलेरिया हाथी पांव की बीमारी के प्रति जन जागरूकता अभियान मे जिले के नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने फाइलेरिया से संबंधित रोचक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अभिनव नवाचार किया गया है।रोजाना पुरस्कार राशि प्रदान किये जाने वाली इस प्रतियोगिता को काफी आकर्षक व ज्ञानवर्धक और रोचक बनाया गया है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम एम.डी.ए, आई.डी.ए. के दौरान 10 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन फाइलेरिया क्विज का आयोजन किया जा रहा है।
क्विज प्रतियोगिता के चौथे दिवस बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्राम कठौतिया निवासी कुंती ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर देवरी मंगेला निवासी रागिनी नामदेव रहीं तो वहीं तृतीय स्थान इमलिया, स्लीमनाबाद निवासी कल्पना हल्दकार ने हासिल किया। बुधवार को आयोजित क्विज के विजेता प्रतिभागियों को आज गुरुवार को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा शुभकामनाएं दी गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने नगर वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस क्विज में भाग लेकर फाइलेरिया को जानने व कटनी जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।