कटनी ( 15 फरवरी ) – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने 4 आदतन अपराधियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सदाचार बनाये रखने एक आदतन अपराधी को 6 माह तक तथा 3 आदतन अपराधियों को एक वर्ष तक प्रतिमाह संबंधित पुलिस थाना में हाजिरी देने का आदेश पारित किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने इन आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की है। चारों अपराधियों के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में मामले पंजीबद्ध और विचाराधीन है।
इन अपराधियों में सचिन निषाद उर्फ फुल्लू पिता सुखई निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी बैलट घाट, खेरमाई मंदिर के पास थाना कोतवाली कटनी को आदेश दिनांक से 6 माह की अवधि तक प्रतिमाह थाना विजयराघवगढ में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है।
जबकि कटनी उर्फ सुशील कुमार पिता साधुराम जायसवाल उम्र 35 साल निवासी पड़वार थाना स्लीमनाबाद को आदेश तिथि से 1 वर्ष की अवधि तक प्रतिमाह थाना स्लीमनाबाद उपस्थिति दर्ज करानें हेतु आदेशित किया है।
इसके अतिरिक्त दो अन्य प्रकरणों में अशोक यादव पिता रोहताश यादव उम्र 45 साल निवासी अमीरगंज थाना माधवनगर जिला कटनी को 1 वर्ष की अवधि तक प्रतिमाह थाना माधवनगर में उपस्थित दर्ज करानें तथा सुशील सिंह उर्फ छोटू उर्फ तेली पिता गुलाब सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी गायत्री नगर अंबेडकर वार्ड को थाना कोतवाली कटनी मे 1 वर्ष की अवधि तक प्रतिमाह उपस्थिति दर्ज करानें के निर्देश दिए है।