कटनी (15 फरवरी ) – कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रस्ताव पर अडानी समूह जैसे देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने ने जिला मुख्यालय कटनी में वर्तमान मे संचालित भारत निर्माण कोचिंग के संचालन में रूचि प्रर्दशित की है। साथ ही इस मामले मे जल्दी ही अडानी समूह ने समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर करने की पेशकश की है।
अडानी सीमेन्ट बिजनेस चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफीसर वैभव दीक्षित द्वारा गुरूवार 15 फरवरी को कलेक्टर श्री प्रसाद को पत्र लिखकर भारत निर्माण कोचिंग की कटनी चेप्टर के संचालन में सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की है।
बताते चलें कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने अडानी समूह को पत्र लिखकर कहा था कि चूंकि कटनी जिला मुख्यालय में कैमोर और विजयराघवगढ क्षेत्र के छात्र और युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये आते है और ये सभी छात्र जिला मुख्यालय में संचालित हो रही कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है। ऐसे में कार्पोरेट सोशल रिस्पांसब्ल्टि के तहत कटनी शहर मे वर्तमान में संचालित हो रही भारत निर्माण कोचिंग का संचालन भी अडानी समूह द्वारा किये जाने का आग्रह है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के ही आग्रह पर अडानी समूह ने कैमोर में भारत निर्माण कोचिंग की शाखा शुरू करने के प्रति दिलचस्पी प्रदर्शित किया था। यहां कैमोर में कोचिंग संस्थान शुरू होने से इस क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने तथा भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।