कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रे्ट कलेक्ट्रेट में स्थित विभिन्न शाखाओं ए.डी.एम कोर्ट, सामाजिक न्याय विभाग, डिप्टी कलेक्टर कक्ष सहित जिला खनिज कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यालयीन व्यवस्थाओं एवं शासकीय कार्य संपादन का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालयों में साफ – सफाई एवं कार्यालयीन रिकार्ड व्यवस्थित रूप से रखे जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में रखी अनुपयोगी सामग्री को अलग करने के साथ ही खनिज कार्यालय में कम्प्यूटर की व्यवस्था करानें हेतु निर्देशित किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh