कटनी – जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन सदन पहुंच कर अतिरिक्त ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, निर्वाचन सुपरवाइजर रवि बडगैया मौजूद रहे।
विदित हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये ईवीएम और व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चौकिंग) का कार्य विगत 29 जनवरी से कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित ईवी एम वेयर हाउस में बेल के इंजीनियर्स के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया जा रहा है।
Jansampark Madhya Pradesh