सौसर क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक किसान सुबह से अपने खेत गया और देर रात तक वापिस नही लौटा,इसी बीच किसान को ढूंढने गए लोगो को किसान की खून से सनी लाश दिखाई दी तो जंगली जानवर द्वारा शिकार किये जाने की अफवाह फैल गई जिससे,पुलिस,वनविभाग,राजस्व अलर्ट मोड़ पर आ गए..
क्योंकि सौसर क्षेत्र में जंगली जानवर बकरियों और पालतू पशुओ को शिकार बना रहा है जिसके चलते लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है……
सौसर में भी जब मौका स्थल पर प्रसासन की टीम पहुची तो घर से खेत गए किसान विनायक भक्ते की लास मिली किंतु किसान की मौत जंगली जानवर से फसलों को बचाने के लिए तार में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत बताई जा रही है, तो सौसर थाना प्रभारी ने बताया कि वे मामले की जांच पड़ताल कर रहे है…..
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*