*खेलते खेलते पानी के गड्ढे में डूबा बालक मौके पर ही हो गई मौत*
जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अधीन पुलिस चौकी अंबाडा के अंतर्गत ग्राम खारी में आज सुबह हृदय विदारक घटना घट गई ग्रामीण पर दुःख का पहाड़ गिरा सुबह पानी लेने गया था। और उसकी पत्नी दो बच्चे घर में थे पत्नी किसी काम में व्यस्त थी। 16 महीने का निवान आम्रवंशी खेलते खेलते घर के पीछे पानी के गड्ढे में जा गिरा।
गड्ढे में पानी भर होने के कारण उसका वही दम घुट गया।पति घर आया और बच्चे के पूछा तो पत्नी को कहा खेल रहा है। नंदलाल आम्रवंशी ने पीछे जाकर देखा तो गड्ढे में बालक पड़ा हुआ देखा तुरंत निजी क्लीनिक उपचार हेतु परासिया लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। पुलिस द्वारा मर्ग डायरी कायम कर जांच में लिया गया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*