कटनी।। सहज योग कटनी द्वारा आयोजित सहज योग शिविर योगधारा का आयोजन दिनांक 12 फ़रवरी 2024 कों किया जा रहा है। इस योग शिविर में विश्व के विभिन्न देशों, जैसे फ्रांस, हंगरी, बेल्जियम, मलेशिया, यू.के. एवं अन्य देशों के सहज योगी कलाकारों द्वारा ध्यान, संगीत एवं नृत्य के माध्यम सें योग की प्रस्तुति दी जायेगी। यह
योगधारा शिविर पूर्णतः निशुल्क होंगा जिसमे सभी लोग पधारकर योग शिविर से लाभान्वित होकर अपने जीवन को धन्य बना सकते है। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योग के माध्यम सें
अपनी आंतरिक शक्ति को अपनी हथेलियों पर अनुभव कर सकते है. अपनी सृष्टा परमात्मा की शक्ति से जुड़े बिना आप अपने जीवन के अर्थ को नहीं जान सकते है शिविर का आयोजन दिनांक 12 फ़रवरी 2024 कों साम 5 बजे से भार्गव परिसर दुबे कॉलोनी कटनी में आयोजित किया जाएगा। वही सहजयोग ध्यान केन्द्र प्रत्येक रविवार, प्रात: 9:30 बजे से मंगल नगर, बाबाघाट के पास, कटनी साउथ स्टेशन रोड, कटनी विश्राम बाबा, सुधार न्यास कॉलोनी मिथलेश जैन गली में आयोजित किया जाता है जिसमे निशुल्क योग सिखाया जाता है।