रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय नर्मदापुरम तहसील के अंतर्गत नर्मदा पुल खरराघाट ,बीटीआई कर्बला ,रायपुर, बांद्राभान मगरिया पुल के नीचे बंद पड़ी रेत खदानों पर रसूखदार रेत माफिया निरंतर सक्रिय हैं। यहां पर ट्रैक्टर ट्रालियों से बड़े पैमाने पर रेत चोरी कर अवैध उत्खनन और परिवहन होता है। जिनको कथित राजनीतिक रसूखदार नेताओं का भी संरक्षण होता है। यही कारण है कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष कोई भी नेता यहां होने वाले अवैध उत्खनन पर नहीं बोलते हैं। इन रेत खदानों से निरंतर रेत चोर ट्रैक्टर ट्रालीयो के माध्यम से अवैध उत्खनन और परिवहन करने में लगे रहते हैं। जिससे शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि होती है। जिनका मुखबिर तंत्र इतना तगड़ा है कि यह अधिकारियों पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करते हैं, जिनके बंगले सहित कार्यालय के आसपास मोबाइलधारी गुर्गे निरंतर निगरानी करते हैं। जैसे ही अधिकारी कार्यवाही के लिए निकलते हैं तो तत्काल इनकी लोकेशन खदानों पर पहुंचा दी जाती है। जिसके कारण अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले स्थान से गायब हो जाते हैं। उसके बावजूद प्रशासन अपने तरीके से रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉलीयो सहित डंपरों को पकड़ने में कामयाब होता है। सूत्र बताते हैं कि जब इन रेत चोरी करते वाहनों को पकड़ लिया जाता है तो खनिज विभाग पर इन्हें छोड़ने का दबाव भी आता है उसके बावजूद प्रशासन के अधिकारी पकड़े गए वाहनों पर एफआईआर सहित जुर्माना की प्रक्रिया करने में सफल होते हैं। जिससे शासन के खाते में राजस्व की प्राप्ति भी होती है। वही जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन में अवैध खनन परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्यवाही जारी है।पिछले दिनों बीटीआई कर्बला से रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन में पकडी गए दो ट्रैक्टर ट्रालियों पर जुर्माना की कार्यवाही की गई है। एडीएम कोर्ट द्वारा इन वाहनों पर जुर्माना की कार्यवाही की गई है। खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 03 फरवरी को खनिज विभाग की टीम द्वारा बीटीआई कर्बला रेत का अवैध खनन परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली एमपी 05 एजे 0209 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था,,जो अंकुर जैन पिता अरविंद जैन की बताई है, जिस पर 22,500 रुपए का जुर्माना एडीएम कोर्ट ने किया है। इसी प्रकार 31 जनवरी को खनिज विभाग की टीम द्वारा बीटीआई कर्बला रेत खदान से अवैध उत्खनन परिवहन करती बिना नंबर की सोनालिका नीले रंग के ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था जो कि बीटीआई निवासी दिनेश कीर का बताया जाता है। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली पर 36,250 रुपए का जुर्माना एडीएम कोर्ट द्वारा किया गया है। वहीं सूत्र बताते हैं कि इन खदानों से बड़े स्तर पर रेत का अवैध खनन हुआ है जिससे शासन को अब तक करोड़ों की राजस्व हानि हो चुकी है। राजस्व विभाग यदि इन क्षेत्रों का सीमांकन करता है तो बड़े स्तर पर अवैध खनन के मामले का खुलासा होगा। कलेक्टर महोदय को चाहिए कि वह शासन हित में इन बंद पड़ी खदानों से अवैध खनन का सीमांकन कराकर जांच करावे तो बड़े मामले का खुलासा होगा।