अंधेकत्ल के दस हजार का ईनामी आरोपी लोटा बर्मन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 20.12.2023 को रवि शंकर रैदास को शनी मंदिर के पास हुई हत्या पर थाना
कोतवाली कटनी में अप. क्र. 869 / 23 धारा 323,324, 302,394,397,34 भादवि 3 ( 2 ) व्ही एससी / एसटी
एक्ट का दूसरा फरार आरोपी संदीप उर्फ लोटा बर्मन पिता मल्लू बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी प्रेमनगर
तिलक कालेज के पास थाना एन. के. जे. कटनी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा
10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी संदीप उर्फ लोटा बर्मन की गिरफ्तारी के
सार्थक प्रयास किये जा रहे थे।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु. से) के निर्देशन में, व श्रीमान
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा तथा उपपुलिस अधीक्षक माहोदय अजाक श्री प्रभात शुक्ला
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना स्तर पर पृथक पृथक
टीमें बनाकर आरोपी की तलाश पता साजी की जा रही थी । दिनांक 01.02.2024 को मुखबिर की
सचना पर आरोपी संदीप उर्फ लोटा वर्मन को तिलक कालेज रोड प्रेम नगर कटनी से गिर किया गया
पूछ ताछ पर रविशंकर रैदास की हत्या करना स्वीकार किया। संदीप उर्फ लोटा के कब्जे से लूट किये
गये 550/-
रू. समक्ष गवाहों के जप्त किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश
किया गया है । संदीप उर्फ लोटा वर्मन अपराधिक प्रकृति का व्यक्ति है, इसके विरूद्ध अनकों अपराध
पूर्व से पजीबद्ध होना पाया गया है, जिसमें दो अपराध हत्या के भी पंजीबद्ध है, जिसमें आरोप पत्र
माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है ।
आरोपी की गिरफ्तारी मे विशेष भूमिका श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व
उप पुलिस अधीक्षक महोदय अजाक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा, सउनि कोदूलाल कुशवाहा, विनोद पाण्डेय, कप्तान सिंह,
विजय गिरी, आर. अजय प्रताप सिंह, पलास दुबे, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, आरिफ हुसैन, आदर्श मिश्रा
की अहम भूमिका रही।
–