एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने किया क्षेत्र भ्रमण, गुंडा बदमाश सहित अवैध कारोबार में संलिप्त ठिकानों में दी दबिश। फरार वारंटी आरोपियों के घर में जांच करते दिखी पुलिस, सीएसपी ख्याति मिश्रा, 5 थानों के प्रभारी सहित 30 से अधिक पुलिस बल रहा शामिल। एसपी ने कहा लोग रहे सुरक्षित इसलिए निकली पुलिस, बदमाश या तो गलत काम छोड़ दे या फिर शहर।