रिपोर्टर सीमा कैथवास
मां नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर होगा पांच दिवसीय आनंद उत्सव समारोह…..
नर्मदापुरम । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर नर्मदापुरम में भी पांच दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। मुख्य आयोजन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से प्रभु श्रीराम के सेवक नर्मदापुरम द्वारा विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर गुरुवार 18 जनवरी शाम 7 बजे श्रीराम रक्षास्रोत संगीतमय सामूहिक पाठ के साथ शुरू होगा। उक्त भव्य आयोजन को लेकर भाजपा प्रदेश पदाधिकारी और राम भक्त पीयूष शर्मा ने सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता कर पांच दिवसीय आयोजन की जानकारी दी। रामभक्त पीयूष शर्मा ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन नर्मदापुरम में भी आनंद उत्सव के रुप में 5 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। जो की 18 जनवरी से 22 जनवरी तक मां नर्मदा के सेठानी घाट पर प्रतिदिन शाम 7 बजे आयोजित होगा, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं और सहभागिता करेंगे। 22 जनवरी को मुख्य आयोजन में शाम 7 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें इंडिया गॉट टैलेंट विनर इशिता विश्वकर्मा श्रीराम के भजनों की आकर्षक प्रस्तुति देंगी। हम सभी को प्रयास करना है कि इस दिन पूरा शहर राम भक्त मय हो। जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, पूरे शहर में भगवा ध्वज लहराए जा रहे हैं ,सभी मंदिरों में साज सज्जा के साथ विशेष आयोजन रखा गया है। मुख्य समारोह स्थल पर आकर्षक आतिशबाजी के साथ प्रसादी वितरण भी होगा। पूरे आयोजन को हम सभी को मिलकर भव्यता के साथ अयोध्या जैसा आनंद उत्सव के साथ मनाना है। इस अवसर पर श्रीरामकथा के विशिष्ट चरित्र पर आधारित श्रीरामचरित लीला समारोह का आयोजन भी सेठानी घाट पर होगा। इस अवसर पर नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव,भाजपा कोषाध्यक लोकेश तिवारी,मीडिया प्रभारी अमित महाला, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजू जमनानी ,अर्पित मालवीय, प्रमोद सोनी, रामू चौहान, गोविंद राय, अजामो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीमा कैथवास, विक्की राठौर, पूनम मेशकर सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।