पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के मार्ग निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवेश कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 राममनोज द्विवेदी मय हमराह का0 482 अंकुश कुमार व उ0नि0 ज्योति गौर थाना तालग्राम द्वारा 03 नफर अभियुक्त के विरुद्ध आज दिनाँक 13/01/2024 को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में दाखिल कर कार्यवाही की गयी।
*अभियुक्तगण का विवरणः-*
01.रामगोपाल पुत्र राम उम्र करीब 57 बर्ष निवासी ग्राम मझई थाना तालग्राम
02.उदनलाल पुत्र रामेश्वर उम्र करीब 45 बर्ष निवासी ग्राम मझई थाना तालग्राम जनपद
03.राहुल पुत्र शिशुपाल उम्र 18 बर्ष निवासी ग्राम कुशलपुर्वा थाना तालग्राम
*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*
01.थानाध्यक्ष देवेश कुमार
02.उ0नि0 राममनोज द्विवेदी
03.उ0नि0 ज्योति गौर
04.का0 482 अंकुश कुमार