कार्य में जेसीबी मशीन धड़ल्ले से उपयोग*
*आखिर कब तक मजदूरों का रोजगार खत्म करते रहेंगे*
जुन्नारदेव ग्राम पंचायत बुधवारा के बोबदा नाला में निस्तारी तलाब का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इस निर्माण कार्य में मजदूरो की जगह रातो रात जे.सी.बी मशीन से खुदाई करवाया गया। ग्राम पंचायत क्षेत्र में पलायन न हो इसलिए हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग करता है जहां गांव के लोगो को रोजगार मुहैया कराना सरपंच सचिव और जीआरएस की प्रथमिकता है लेकिन जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से जेसीबी मशीन कार्य करती है।यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से चलता है। ग्राम पंचायत बुधवारा में निस्तारी तालाब 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित है जिसमें काली मिट्टी डालकर (ओवर फ्लो) बेस्ट बेयर बनाया जाएं लेकिन जेसीबी मशीन से खुदाई करा के तालाब गहरी करण कराया गया। बुधवारा पंचायत में तीन तलाब निस्तारी तालाब निर्माण कार्यों में तीनों स्थानों पर जे.सी. बी मशीन से खुदवाई करवाया गया। अब ग्रामवासियों को रोजगार नही मिला तो पेट की खातिर लोगों को अन्यत्र काम करने जाता पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और जीआरएस उपयंत्री से सांठगांठ करके बेधड़क मनरेगा कार्य में जेसीबी का इस्तेमाल कर रहे हैं। रोजगार सहायक अपने चहेते मजदूरों की फर्जी हाजरी तीनों जगह लगकर अनुचित लाभ पहुंचाता है। उपसरपंच मनीषा नागवंशी ने बताया कि पंचायत चुनाव के बाद से गांव में कौन कौन से निर्माण कार्य हुए है। इसकी जानकारी नहीं दी जाती वही मनमानी करते हुए मनरेगा कार्य में धांधली बरती जाती है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*