नर्मदापुरम । जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा नर्मदापुरम शहर के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र ( ITI) में एक दिवसीय निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप लगाया गया, जिसमे बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने भाग लेते हुए लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किए, एक दिवसीय कैंप में लगभग 90 छात्र एवं छात्राओं ने लाइसेंस के लिए आवेदन किए, लर्निंग लाइसेंस के लगाए गए कैंप में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रिंसिपल सतीश मौरे, स्मार्ट शाखा प्रभारी सौरभ दीवान, बाबू मोरजाल, निरंजन, दिलीप, समस्त कॉलेज प्राचार्य के साथ बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।