हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सालई गांव में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दो लोगों ने मिलकर दुराचार किया था। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने घटना दिनांक को हिरासत में ले लिया था। परंतु दूसरा मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया । गत दिनों आईजी नर्मदापुरम ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। इसी को लेकर जयस ने रहटगांव बाजार बंद किया था। वहीं जयस ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम आशीष खरे एवं एसडीओपी सुनील लाटा को ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 18 /12 /23 को फरियादी ने थाने में अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिक नातिन उम्र 5 साल को ग्राम बांसपानी के दो व्यक्ति नानक राम एवं धम्मू कोरकू घर के बाहर खेलते हुए बहला फुसलाकर कहीं ले गए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया था। पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर बच्ची का मेडिकल परीक्षण व उपचार किया गया। मेडिकल रिपोर्ट व पीड़ित के परिजनों के कथन पर धारा 376 एबी 376 (2) भादवी 5 एम/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। जांच अधिकारी एसडीओपी लाटा ने जानकारी साझा करते हुए बताया मुख्य आरोपी भीम सिंह उर्फ धम्मू कोरकू को ग्राम वांसपानी से रात्रि में घेरा डालकर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
हरदा से श्रीराम कुशवाह रहटगांव