भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं से युवाओं की कदम आसमान तक पहुंचे हैं – रोहित चहल। युवाओं के विकास के लिए भाजपा पार्टी की सरकार निरंतर प्रयत्नशील है – इंजी. अभय यादव।* *जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत, कृषि कॉलेज में किया छात्रों को संबोधित।* आज भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल ने जिले का दौरा किया , जगह-जगह ज्योरा तिगेला , दिगोडा,अंनतपुरा,चकरा तिगेला व सिंधी धर्मशाला ,तालदरवाजा पर युवाओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया , उन्हें फ़ूल- माला पहनाकर जिले में उनके प्रथम आगमन पर आगवानी की। उन्होंने भी युवाओं से संवाद कर उनका अभिवादन किया। उनके साथ मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित नुना व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष इंजी.अभय प्रताप सिंह यादव रहे। जिसके बाद वह कृषि कॉलेज पहुंचकर युवा छात्र छात्राओं को संबोधित किया। सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि भाजपा पार्टी को विजयी दिलाने में युवाओं की महती भूमिका है , युवाओं की भागीदारी हमारी प्राथमिकता है। भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से युवाओं को सीधा लाभ मिला है ,आज युवाओं की कौशल विकास योजना ,लधु उधोग व स्टार्टअप योजना से युवा आत्मनिर्भर बन सके हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत एम्बेसडर के जरिए युवाओं को नमो ऐप पर एंबेसडर बनाया जा रहा है जिसमें उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी व किवज प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिता व जानकारी से वह अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं से युवाओं के कदम आसमान तक पहुंचे हैं, भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था उभरी है , विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव में युवाओं को शासन की जानकारी योजनाओं से लाभ मिल रहा है, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस यात्रा में प्रभारी नियुक्त हुए हैं जो आम लोगों को इन जनहितकारी योजनाओं से जोड़ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी इंजी.अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि विकसित भारत एम्बेस्डर से जिले में हजारों छात्र एंबेसडर बन रहे है जिसका लाभ उन्हें अपने कैरियर में मिल रहा है, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचकर शासन की योजनाएं के क्रियांवरण में महती भूमिका निभा रहे है । युवाओं के विकास के लिए भाजपा पार्टी की सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है।साथ में गाजीपुर जिला महामंत्री आदित्य योगी व प्रशांत शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष प्रियंक चीकू यादव व अंकुश श्रोति जिला मंत्री मुनेंद्र सेंगर , उत्कर्ष श्रीधर व चंद्रभान, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, जिला सोशल मीडिया व सह प्रभारी अंकित तिवारी व शिवम विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष अशोक मैडी राय, बृजेंद्र सिंह लोधी, रामनरेश यादव, संदीप पटेरिया, कपिल नामदेव, कृष्णकांत तिवारी, चंद्रेश रैकवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के उपस्थित रहे।
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट