MPNEWSCAST
कटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कटनी नगरवासी माताओं बहनों बुजुर्गों एवं छात्र छात्राओं बच्चों सहित निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को नूतन वर्ष 2024की हार्दिक शुभकामनाएं दी है,तथा सभी नगरवासियों के लिये ईश्वर से कामना की है कि जीवन खुशहाली से सराबोर रहे यश वैभव कीर्ति सुख समृद्धि के साथ पूरे परिवार का भविष्य उज्जवल हो,नया वर्ष जीवन की खुशियों से परिपूर्ण हो।