*रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र –पुलिस चौकी शिकारगंज में हुए कार्यक्रम में स्वदेश विकास ट्रस्ट लखनऊ के द्वारा 200 कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया है
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्था की सचिव दीपा सिंह मौजूद रहे समारोह पूर्वक हुए कार्यक्रम में शिकारगंज क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चकिया अतुल कुमार प्रजापति शिकारगंज चौकी प्रभारी अवध बिहारी यादव हिम्मत सिंह महेश यादव ग्राम प्रधान शिकारगंज प्रवीण यादव प्रधान कुसही सहित दर्जनों की संख्या में आम लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में मौजूद
संस्था की सचिव दीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारा प्रथम प्राथमिकता है और इसी प्रकार गरीबों की सेवा निरंतर जारी रहेगी
मौके पर संस्था समाजसेवी सतीश जायसवाल बृजेश. जयसवाल मनोज गुप्ता सतीश पटेल कुसही प्रधान ई . पठान प्रवीण यादव पीतपुर त्रिलोकी बिन्द प्रधान महेश यादव हिम्मत सिंह ,रामजी राव , पगड़ी वाले हनुमान यादव समाज सेवक अजय यादव आत्मा यादव शुभम पटेल राजकुमार यादव अरविंद यादव रामदुलारी रामप्यारी सुख देवी ,आदि सहित की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे