*धान खरीदी केंद्रों में घोर लापरवाही हुई उजागर
गोपालगंज समिति का पंजीयन ऑपरेटर ने धोबिसर्रा स्व सहायता में किया ट्रान्सफर
सिवनी जिले के गोपालगंज विकास खंड के सेवा सहकारी समिति गोपालगंज में किसान शिवदीन सूर्यवंशी ग्राम नंदोरा निवासी उम्र लगभग 80 वर्ष किसान कोड 222370020517 ने बताया कि मेरे द्वारा पंजीयन धान उपज का गोपालगंज सेवा सहकारी समिति 13/12/2023 को कराया गया उपार्जन केंद्र, 59137173 उपज लाने के लिए की तारीख 28/12/2023 को मेरे बेटा के द्वारा एक घर का टेक्ट्रर व दो किराया का टेक्ट्रर में 28 दिसम्बर 9 बजे गोपालगंज खरीदी केंद्र ले जाया गया जहाँ कम्प्यूटर ऑपरेटर योगेश सनोडिया द्वारा बोला गया कि अभी करा देता हूँ। शाम के बाद टेक्ट्रर ड्राइवरों को बोल दिया गया कि आज नही कल लेंगे।तीनो धान से भरी टेक्ट्रर छोड़ कर घर बापिस आ गए शाम को जब मेरे द्वारा अधियादारो से बात की तब उन्होंने बताया कि मना करने पर हम टेक्ट्रर छोड़ कर आ गए मेरे द्वारा खरीदी केंद्र हरहरपुर में वेयरहाउस में पहुँच कर ऑपरेटर ओर खरीदी केंद्र प्रभारी रामनाथ डेहरिया से बात की गई तो कल के लिए बोला गया मेरे द्वारा बोला गया कि आज ले लो किराया का टेक्ट्रर है चाहे तो खर्चा 500 रु,भी ऑपरेटर की टेबल पर रख दिया गया पर नही माने अधिक भाड़ा लगेगा
। टेक्ट्रर बापस ले जाने की बात पर पता नही चला और तीनों टेक्ट्रर वेयरहाउस पर खाली करा लिया गया।दूसरे दिन पता चला कि उसी वेयरहाउस पर एक समूह के द्वारा खरीदी की जा रही थी,उससे पर्ची लेने की बात ऑपरेटर द्वारा बोला गया मेरा पंजीयन गोपालगंज समिति का था। मेरी बगैर अनुमति के कैसे दे दिया। मेरे साथ इस तरह की धोका धड़ी की गई।मे गोपालगंज सहकारी बैंक के प्रबंध को जाकर सारे घटना क्रम से अवगत कराया साहब प्रभारी ओर ,ऑपरेटर जादूगर है, उन्होंने ने भी समिति प्रबंक को फटकार लगाई और किसानों के साथ ऐसा बगैर अनुमति के नही करने की हिदायत दी में ओर मेरा परिवार लगभग बहुत पुराना जिला सहकारी बैंक के ओर किसान भी है सारा लेनदेन इसी संस्था से होता है। जबसे रामनाथ डेहरिया प्रबंधक का प्रभार मिला साथ ही सेल्समेन ओर धन खरीदी के भी प्रभारी है पूरी समिति कम्प्यूटर ऑपरेटर ओर तीन प्रभार बाले रामनाथ डेहरिया चला रहे पिछले वर्ष में खाद के लिए किसानों ने चक्का जाम भी किया वही वर्धमान वेयरहाउस में भी खरीदी के समय किसानों द्वारा चक्का जाम उपज न बिक पाने पर तारीख समाप्त हो गई थी तब जाम लगा था।
ऐसे कर्मचारी को सिर्फ एक प्रभार सौंपा जाए शेष प्रभार से तत्काल किया जाए ताकि किसानों को परेशानी न हो या किसानों के साथ कोई धोखा हो
,,,,,
इनका कहना है कि-मेरे तो समझ के परे है कि रजिस्ट्रेशन ओर स्लॉट बुकिंग समिति की समूह में कैसे दे दिया – शाखा प्रबंधक तुलसी बघेल
सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट ✍️