कटनी (28 दिसंबर) – शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में गुरूवार 28 दिसंबर को जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिलेभर की कुल आठ महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे की उपस्थिति में हुआ।
प्रतियोगिता मे सर्वप्रथम छात्रों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य, क्रीडा अधिकारियों एवं प्राध्यापकों को बैच लगाकर किया गया। प्राचार्य डॉ एस के खरे ने छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं अपने उद्बोधन में कहा कि मैच के दौरान खिलाडि़यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए ताकि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिल सके जो भी खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके बाद डॉ चित्रा प्रभात ने अपने उद्बोधन में खेलों का महत्व बताया एवं उन्होंने कहा कि खेलों से छात्रों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
प्रतियोगिता में पहला मैच शासकीय महाविद्यालय बड़वारा एवं साइंस कॉलेज कैमोर के बीच प्रारंभ हुआ। मैच में टॉस प्राचार्य डॉ एस के खरे द्वारा कराया गया। टॉस साइंस कैमोर कॉलेज की टीम ने जीता एवं गेंदबाजी का फैसला किया। बड़वारा महाविद्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए एवं साइंस कॉलेज कैमोर की टीम सिर्फ 51 रन ही बना सकी। इस मैच में बड़वारा महाविद्यालय की टीम विजयी रही। इस प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय तिलक महाविद्यालय क्रीड़ाअधिकारी डॉ राजकुमार द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में हिमांशु बल्लभ दास है। प्रतियोगिता में बड़वारा महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ आदित्य गढ़वाल, बिजराघवगढ़ महाविद्यालय से क्रीड़ा अधिकारी डॉ धीरज डिकोनिया, विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी, प्राध्यापक ,सहायक प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ माधुरी गर्ग द्वारा किया गया।